कटनी।लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पटवारी सहित उसके सहयोगी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा के मुताबिक सरकारी जमीन पर कब्जे को न हटाने के नाम पर पटवारी ने ग्रामीण से रिश्वत की मांग की, जब ग्रामीण पहली किश्त के तौर पर पटवारी को रिश्वत देने पहुंचा तो लोकायुक्त ने तुंरत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी सहित दो गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई - deputy superintendent of police jp verma
कायुक्त पुलिस की टीम ने पटवारी सहित उसके सहयोगी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर
उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पड़वार गांव के किसान संतोष साहू गांव में ही सरकारी जमीन से कब्जा न हटाने को लेकर अशोक कुमार खरे जो पटवारी हैं, ने 30 हजार रुपए की मांग की थी. जिस पर ग्रामीण ने लोकायुक्त पुलिस को सूचना दी और टीम के बताए अनुसार बुधवार को संतोष रिश्वत की पहली किश्त के 10 हजार रुपये लेकर स्लीमनाबाद स्थित पटवारी के कार्यालय पहुंचा.
जहां पटवारी ने 10 हजार रुपए लेकर अपने सहयोगी नजीर बक्स को दे दिए. उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथ धर लिया. दोनों आरोपियों से फिलहाल लोकायुक्त पुलिस पूछताछ कर रही है.