कटनी। जिले में मंगलवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी. जहां शुक्रवार को एक बार फिर जिले में 6 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह सभी मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. वहीं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार 722 हो गई है.
कटनी में मिले 6 से ज्यादा कोरोना मरीज, 722 हुई संक्रमितों की संख्या - new corona positives in Katni
कटनी जिले में शुक्रवार को 6 से ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 722 हो गई है.
कटनी में मिले 6 ज्यादा कोरोना मरीज
जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए मरीजों में रीठी तहसील के ग्राम वसुधा निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग, 58 वर्षीय महिला, ग्राम पटेहरा निवासी 8 वर्षीय बालक, ग्राम बिलहरी निवासी 18 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवती और बरही निवासी 50 वर्षीय महिला शामिल है. वहीं पिछले 24 घंटे में 3 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.