कटनी । मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल की 85 वर्षीय बुजुर्ग मां ने शनिवार को एक निजी अस्पताल में कोरोना का वैक्सीन लगवाया. बता दें कि 1 अप्रैल से 45 से 60 साल के लोगों को टीका लगाने की शुरुआत की गई है.
कटनी: विधायक संदीप जयसवाल की 85 वर्षीय मां ने लगवाया कोरोना का टीका - mla sandeep jaiswal
एक अप्रैल से 45 साल से 60 साल की उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल की 85 वर्षीय बुजुर्ग मां ने भी कोरोना का टीका लगवाया .
1 अप्रैल से टीका लगाने की हुई शुरुआत
वैक्सीन लगवाने के बाद विधायक की मां ने कहा कि यह एक महामारी है. इससे खुद को और अन्य लोगों को बचाने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को टीका लगवाने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता. मैंने भी वैक्सीन लगवाई है और मुझे कोई तकलीफ नहीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम जनता भी अपने अपने क्षेत्र के अस्पताल में पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाएं और देश से इस महामारी को खत्म कराने में सहयोग करें.