मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी से कटनी पहुंचे लड्डू गोपाल, दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब - महिला मंडल संगठन

कटनी। जिले में मां जालपा वार्ड स्थित सिवनी जिले से लड्डू गोपाल के कटनी पहुंचते ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जहां पर लड्डू गोपाल के स्वागत सम्मान में कई तरह से धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, इस दौरान लड्डू गोपाल को छप्पन भोग भी लगाए गए.

Laddu Gopal reached Katni from Seoni
सिवनी से कटनी पहुंचे लड्डू गोपाल

By

Published : Jan 15, 2020, 6:20 PM IST

कटनी। जिले में मां जालपा वार्ड स्थित सिवनी जिले से लड्डू गोपाल के कटनी पहुंचते ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जहां पर लड्डू गोपाल के स्वागत सम्मान में कई तरह से धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, इस दौरान लड्डू गोपाल को छप्पन भोग भी लगाए गए.

सिवनी से कटनी पहुंचे लड्डू गोपाल

महिला मंडल के लोगों ने बताया कि लड्डू गोपाल सिवनी जिले से कटनी पहुंचे हैं. जिसको लेकर मां जालपा वार्ड सहित अन्य वार्डों की महिलाएं लड्डू गोपाल के दर्शन करने पहुंच रही हैं. साथ ही विधि विधान से पूजा अर्चना और आरती कर छप्पन भोग भी लगाए जा रहे हैं. लड्डू गोपाल 3 दिनों तक कटनी प्रवास पर रहेंगे साथी ह बजरंग बाल रामायण समाज ने भजनों की प्रस्तुति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details