मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कियोस्क संचालक ने युवती के खाते से उड़ाए सीएम कन्यादान योजना के पैसे

कटनी जिले के बड़वारा में कियोस्क संचालक ने युवती के खाते से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के पैसे निकाल लिए हैं. युवती के भाई और बाप न्याय को लेकर बैंक और थाने के चक्कर काट रहे हैं.

Kiosk operator crosses the money of cm kanyadaan scheme from the account of the girl
कियोस्क संचालक ने पार किए युवती के खाते से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के पैसे

By

Published : Jul 11, 2020, 3:36 PM IST

कटनी।कियोस्क संचालक ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के ही पैसे युवती के खाते से पार कर दिए हैं. मामला कटनी जिले के बड़वारा का है, जहां पिछले साल 2019 में गौरी नामदेव नाम की युवती का विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बड़वारा जनपद कार्यालय में हुआ था. शादी होने के बाद योजना के तहत मिलने वाली राशि युवती के बैंक खाते में जमा करा दी गई थी, जिसके बाद गौरी के खाते से बिना अनुमति के पैसे दो किश्तों में निकाल लिए गए. अब युवती के दिव्यांग पिता और भाई के साथ अपने पैसों के लिए में बैंक और थाने के चक्कर काटने पर मजबूर है.

पीड़िता के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि, बड़वारा एसबीआई कियोस्क सेंटर के संचालक ने छह माह पहले गौरी के खाते से 29 हजार निकाल लिए हैं, जिसकी शिकायत लगातार मुख्य शाखा से लेकर बड़वारा थाने में की गई है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई उपसंचालक के खिलाफ नहीं हुई है. आपको बता दें इससे पहले भी बड़वारा एसबीआई के कियोस्क संचालक द्वारा हितग्राहियों के बैंक खाते से पैसे निकाले जाने के मामला सामने आ चुके हैं. बावाजूद इसके जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details