मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी में सब्जी बेचने वाले का बेटा एयरफोर्स में चयनित, 12वीं में भी कर चुका है टॉप - कटनी के सब्जी विक्रेता के बेटे का एयरफोर्स में चयन

कटनी में सब्जी बेचने वाले का लड़का एयरफोर्स में एयरमैन के पद पर चयनित हुआ है. गरीब परिवार के लिए यह किसी बड़े सपने के सच होने से कम नहीं है.

Katni news
कटनी न्यूज

By

Published : Apr 30, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 11:02 PM IST

कटनी के सब्जी विक्रेता के बेटे का एयरफोर्स में चयन

कटनी। शहर में सब्जी बेचने वाले छोटे व्यापारी के बेटे ने पहले प्रयास में सफलता हासिल करते हुए एयरफोर्स में एयरमैन के पद पर चयनित हुआ है. सब्जी बेचकर घर चलाने वाले जागृति कालोनी निवासी एक पिता ने बचपन से ही पढ़ाई के प्रति बेटे की रुचि को देखकर हर कोशिश की कि पढ़ाई में कोई कमी न हो. बेटे ने भी पिता का मान रखा और अपनी मेहनत के बल पर पहली बार में ही सभी परीक्षाएं पास करते हुए एयरफोर्स में एयरमैन के पद पर चयनित हुआ. बेटे की ये सफलता गरीब माता-पिता के लिए किसी बड़े सपने के सच होने से कम नहीं है.

मुश्किल से भरण-पोषण: शिवप्रसाद गुप्ता मूलत जयसिंह नगर के रहने वाले हैं. लगभग 20 वर्ष पहले वे अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से रोजगार की तलाश में कटनी आए थे और सब्जी मंडी में एक व्यापारी के यहां नौकरी शुरू कर दी. किराए के मकान में रहते हुए उन्होंने नौकरी से मिले व्यापार के अनुभव को देखते हुए आलू व प्याज का व्यापार मंडी में ही बड़ी मशक्कत के बाद शुरू किया. दुकान से उनके परिवार का किसी तरह से भरण पोषण चलता था. उसके बाद मंडी में ही उन्होंने लहसुन का कारोबार प्रारंभ किया.

Also Read

सब्जी बेची, उधार लेकर पढ़ाया: शिवप्रसाद के दो बेटे हैं और उनमें से बड़ा बेटा विपिन गुप्ता पढ़ाई में शुरू से ही तेज था इस कारण से उन्होंने आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बाद भी अपने बेटे को निजी स्कूल में भेजना प्रारंभ किया. लल्लू ने बताया कि कई बार फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं हो पाते थे और इस कारण से वह पैसे उधार लेकर विपिन व छोटे बेटे विकास की फीस भरते थे. बेटे विपिन ने कक्षा दसवीं की परीक्षा 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की और उसके बाद कक्षा 12वीं में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर जिले के टापर में शामिल रहा.

Last Updated : Apr 30, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details