कटनी।नगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है.जिला अस्पताल में गुरुवार को सुबह लगभग 11:30 बजे के करीब सफाई कर्मचारी अस्पताल परिसर की मर्चुरी के सामने बनी बिल्डिंग में सफाई और पुताई कर रहे थे. इसी दौरान अस्पताल की बिल्डिंग के बाहर, SNCU वार्ड के चैनल गेट के छज्जे पर एक नवजात चादर में लिपटा दिखा. जब नवजात को चादर से बाहर निकाला गया तो उसकी सांसे चल रही थीं. इसके अलावा चहरे पर कई जगह चोट के निशान थे. अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर नवजात का उपचार शुरू किया.
बच्ची की हालत गंभीर: जानकारी के अनुसार, जिला चिकित्सालय में पदस्थ कर्मचारी बबिता चतुर्वेदी और सुशील यादव को लगभग 11:30 बजे जानकारी प्राप्त हुई की SNCU वार्ड के चैनल गेट के छज्जे पर एक अज्ञात नवजात शिशु (लड़की) मिला है, जानकारी मिलने पर अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में नवजात शिशु (लड़की) को गंभीर अवस्था में छज्जे से उतार कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां पर उपचार जारी है. माना जा रहा है कि महिला जन्म देने के बाद बच्ची को वहां रोते-बिलखता हुआ छोड़कर फरार हो गई. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.