कटनी| खुजराहो-कटनी लोकसभा सीट पर 6 मई को 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है. कटनी कृषि उपज मंडी से कटनी जिले की खुजराहो लोकसभा क्षेत्र की 3 विधानसभा मुड़वारा, विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद के सभी मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है.
खुजराहो-कटनी संसदीय सीट पर मतदान सामग्री का हो रहा वितरण, 908 अधिकारी और कर्मचारी करेंगे ड्यूटी
खुजराहो-कटनी लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होना है. कटनी कृषि उपज मंडी में 3 विधानसभा मुड़वारा, विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद के सभी मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है.
कटनी-खजुराहो लोकसभा सीट के मतदान केंद्रों पर 908 अधिकारी और कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है. ये सभी कर्मचारी स्ट्रॉग रूम से ईवीएम लाने से लेकर टेबल में वितरण करने और प्रत्येक 2 टेबल पर एक नोडल से लेकर सेक्टर ऑफिसर माइक्रो ऑब्जर्वर डिकोडिंग और मेडिकल टीम भी शामिल है.
सुरक्षा की तैयारियों को लेकर कटनी एसपी हिमानी खन्ना ने बताया कि कटनी जिले के तीनों विधानसभा के मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, साथ ही मतदान केंद्रों के राउंड के लिए अन्य पुलिस फोर्स है.