मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी आवास पर जीआरपी टीआई की मौत, हार्ट अटैक हो सकती है वजह

रेलवे कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर जीआरपी टीआई डीपी चढ़ार अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

GRP TI found dead in his residence
अपने आवास में मृत पाए गए जीआरपी टीआई

By

Published : Dec 4, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 10:38 PM IST

कटनी। जीआरपी टीआई डीपी चढ़ार अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए. जीआरपी टीआई का शव उनके सरकारी आवास स्थित रेलवे कॉलोनी में पाया गया. पुलिस को उनकी मौत की सूचना 3 से 4 बजे मिली. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत की वजह हृदयाघात हो सकती है, जबकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.

सरकारी आवास पर जीआरपी टीआई की मौत

कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा के मुताबिक जीआरपी टीआई डीपी चढ़ार मई 2018 से तैनात थे. वह तभी से जीआरपी थाने में पदस्थ थे. जबकि वह तीन दिसंबर 2020 की रात में रेलवे कॉलोनी में ही रहने वाले एक जीआरपी कर्मी एएसआई के रिटायरमेंट की पार्टी में शामिल भी हुए थे. लेकिन चार दिसंबर को लगभग 3 से 4 के बीच मौत की सूचना मिलते ही रेलवे सहित सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

Last Updated : Dec 4, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details