राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
कटनी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर प्रशासन की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
कटनी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर प्रशासन की तरफ से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया. रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर वापस तहसील लौटी जहां बच्चों को प्रशस्ति पत्र और बिस्किट आदि का वितरण किया गया. छात्रों ने रैली में लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. रैली में कन्या विद्यालय के प्रिंसिपल और छात्राएं सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा.
रैली समापन के दौरान स्कूलों के शिक्षकों और बच्चों ने मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ली. कन्या विद्यालय के प्रिंसिपल ने कहा कि 25 जनवरी को देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है. ताकि देश में मतदाता अपनी शक्ति को पहचाने और राष्ट्रहित में अपने मतदान का प्रयोग करें.