मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 दिन में दर्जनों दुकानों पर खाद्य विभाग का छापा, सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा लैब

मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग कटनी में दुकानों पर छापा मार कार्रवाई कर रहा है, बीते 15 दिनों में विभाग ने लगभग एक दर्जन दुकानों पार खाद्य पदार्थों की जांच की है.

खाद्य विभाग सक्रिय

By

Published : Aug 30, 2019, 10:13 PM IST

कटनी। मध्यप्रदेश शासन के आदेश के बाद खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है, मिलावटी और रसायनिक चीजों से बनाए जाने वाले खाद्य पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए छापामार कार्रवाई लगातार जारी है. पिछले 15 दिन के अंदर तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा छापे मारे जा चुके हैं. इस कार्रवाई के दौरान दुकानों से सैंपल भी कलेक्ट किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है.

मिलावट खोरी के खिलाफ खाद्य विभाग सक्रिय


खाद्य विभाग की कार्रवाई की इस कड़ी में शुक्रवार को गोल बाजार स्थित फल मंडी में भी खाद्य विभाग ने छापा मारा, इस दौरान खासतौर पर उन दुकानों पर छापेमारी कार्रवाई की गई, जिनके खिलाफ हानिकारक रसायनिक केमिकल से फल पकाने की शिकायतें मिल रही थीं. खाद्य विभाग अमले के अचानक मौके पर पहुंचने से बाजार हड़कंप मच गया. खाद विभाग के मुताबिक मिलावटखोरी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details