मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक, कलेक्टर के आदेश के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई - नगर पालिका निगम

आवारा पशुओं का आतंक आवाम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है और कलेक्टर के आदेश के बावजूद नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी इस दिशा में कोई काम नहीं कर रहे हैं.

सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक, कलेक्टर के आदेश के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

By

Published : Aug 12, 2019, 11:23 PM IST

कटनी। शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक को देखते हुए नगर पालिका निगम के कर्मचारियों को कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते आए दिन वाहन चालक आवारा जानवरों से टकराकर घायल हो जाते हैं. इतना ही नहीं कई वाहन चालकों की मौत भी हो चुकी है.

सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक, कलेक्टर के आदेश के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

कलेक्टर के आदेश के बावजूद सड़क पर आवारा पशुओं का आतंक कम नहीं हुआ है, इससे साफ जाहिर होता है कि मध्यप्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है, जबकि जिला प्रशासन ने आवारा जानवरों के लिए काली हाउस खुलवाने के निर्देश दिए हैं.

शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु राहगीरों की जान के दुश्मन बने हुए हैं, स्टेट हाई-वे पर भी आवारा पशु घूमते रहते हैं. कई बार पशु वाहनों से भी टकरा जाते हैं, सड़क के बीचो-बीच आवारा पशुओं के झुंड बैठे रहने से वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details