मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दोनों आंखों से दिव्यांग बेटी सुदामा ने भाषण से कर दिया मंत्रमुग्ध, मिला अनूठा सम्मान

By

Published : Mar 8, 2022, 11:23 AM IST

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को कटनी में अनूठा आयोजन किया गया. दोनों आंखों से दिव्यांग सुदामा चक्रवर्ती ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत हुई मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महिलाओं को सम्मान देने का संदेश देने के लिए सुदामा चक्रवर्ती को एक दिन का सांकेतिक कलेक्टर बनाया गया. ( Divyang daugher of Katni Sudama) ( Divyang daughter got great honour)

Divyang daugher of Katni  Sudama chakravarti
कटनी की दिव्यांग बेटी सुदामा चक्रवर्ती

कटनी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति के प्रति सम्मान देने के लिए सभी जगहों पर आयोजन हो रहे हैं, लेकिन कटनी में एक अलग तरह का और बेहद प्रशंसनीय कार्यक्रम हुआ. जिले की हुनरबाज बेटी ग्राम दशमन निवासी सुदामा चक्रवर्ती की मुख्य उपस्थिति में कचहरी चौक पर दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन गायत्री ज्ञान योग परिषद द्वारा संचालित फ्री टू फ्लाई एकेडमी ने आयोजित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राम रतन पायल रहे. इस दौरान एक दिन की सांकेतिक कलेक्टर सुदामा चक्रवर्ती ने प्रेरक उद्बोधन दिया. उन्होंने जिले के विकास को लेकर बात रखी. इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री अलका जैन, डॉ. चित्रा प्रभात, दीपक टंडन, समाजसेवी अरविंद तिवारी, अंकिता तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. इसके बाद मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में बालिकाओं ने भाग लिया.

कटनी की दिव्यांग बेटी सुदामा चक्रवर्ती
( Divyang daugher of Katni Sudama) ( Divyang daughter got great honour)

ABOUT THE AUTHOR

...view details