कटनी। जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गणतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जगह-जगह ध्वजारोहण कर एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं. मुख्य कार्यक्रम स्थल फोरेस्टर ग्राउंड पर कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने झंडा वंदन कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. इस अवसर पर एसपी ललित सहकार व एसडीएम बालवीर रमन सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे.
कटनी: कलेक्टर शशि भूषण ने फहराया तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति - कटनी न्यूज
कटनी में फोरेस्टर ग्राउंड पर कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने झंडा वंदन कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का साथ आकर्षक झांकियां निकाली गईं.
कलेक्टर शशि भूषण ने फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस समारोह पर जिले में आन बान और शान से तिरंगा फहराया गया. स्कूल कॉलेज सार्वजनिक स्थलों के अलावा मदरसों में भी राष्ट्रध्वज फहराया इसके अलावा पुलिस लाइन में भी ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. साथ ही तरह-तरह की आकर्षक झांकियां निकाली गई.