कटनी।जिले में पिछले दस दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. दिन और रात के तापमान की कमी के कारण लोगों का बुरा हाल है. कटनी शहर में पिछले तीन दिनों से सूर्य देवता के दर्शन भी दुर्लभ हैं.
कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव के नाम पर प्रशासन कर रहा खानापूर्ति - nagar nigam commissioner
कटनी जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं. जिले में ठंड के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा हैं. बुधवार को बढ़ती ठंड को देखते हुए शहरवासियों ने नगरनिगम के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अलाव की व्यवस्था की मांग कि है.
कड़ाके की ठंड होने के बाद भी शहर में नागरिकों के लिए ठंड से बचने के लिए अलाव के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. जिन स्थानों को अलाव के लिए चिन्हित किया गया है, उन स्थानों के बजाय नगर निगम के कर्मचारी दूसरे स्थानों और नगर निगम के आला अफसरों के कहने पर अलाव की लकड़ी गिरा रहे हैं. सिविल लाइन स्थित दमकल के कर्मियों तक के लिए व्यवस्था नहीं की गई, जिससे कड़ाके की ठंड से दमकल कर्मचारियों का बुरा हाल हैं.
शहरवासियों ने नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन शहरवासियों के लिए किसी भी तरह का अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों का बुरा हाल है. यहां तक कि नगर निगम के सभी अधिकारियों को इसके पूर्व भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. जिस कारण बुधवार फिर से ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि दो दिन के अंदर अलाव की व्यवस्था कराई जाए. वहीं नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि शहर के सभी जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, लेकिन अभी एक ज्ञापन मिला है, जिसे संज्ञान में लेते हुए तुरंत चेक कराया जा रहा है. जहां भी कमियां पाई जाएंगी, वहीं पर अलाव के लिए लकड़ी भेजी जाएंगी.