मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jan 31, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 6:27 PM IST

ETV Bharat / state

बजट से पहले बैंकों में ताला, 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैंककर्मी

एक तरफ देश को आने वाले बजट से बहुत सारी उम्मीदें हैं तो वहीं बैंक कर्मी अपनी मांगों को लेकर 2 दिन से हड़ताल पर है.

Lock in banks before budget
बजट से पहले बैंकों में ताला

कटनी।कल आम बजट पेश होना है जिसको लेकर सभी वर्गों की निगाहें इस पर टिकी हुईं हैं. वहीं दूसरी तरफ बैंकों की हड़ताल से आम आदमी अपनी जरुरतों को लेकर परेशान हो रहा है. बैंकों की पड़ताल का असर कटनी में भी देखने को मिला. जहां बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही बजट को लेकर कहा कि सरकार को ऐसा बजट लाना चाहिए जिससे आमजन को फायदा मिले.

मांगों को लेकर हड़ताल करते बैंक कर्मी

कटनी के स्टेट बैंक चौराहे पर यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. बैंक कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि बैंकों में सप्ताह में 5 दिवस काम सहित 12 मांगें हैं. बैंक कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें अभी वेतन में कोई विशेष लाभ नहीं मिला है. बैंक कर्मचारी ने आगे बताया कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह बैंक की पड़ताल जारी रखेगें. बता दें कि 2 दिन की हड़ताल से आम जनजीवन पर खासा असर देखा जा रहा है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details