मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब माफिया पर पुलिस की 'तिरछी' नजर, सात दिन में 106 ठिकानों पर दबिश

मुरैना जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस ने प्रदेशभर में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई का अपना मन बना लिया है. इसके तहत कटनी पुलिस ने सात दिन में 106 ठिकानों पर कार्रवाई की.

SP Office Katni
एसपी ऑफिस कटनी

By

Published : Jan 20, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 9:29 PM IST

कटनी। मुरैना में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पूरे प्रदेश भर में अवैध शराब कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. इसी के अंतर्गत जिले में पिछले एक सप्ताह से पुलिस लगातार शराब बनाने वालों के ठिकानों पर सुबह-सुबह दबिश दे रही है. पुलिस की एक सप्ताह की ताबड़तोड़ कार्रवाई में अब तक 106 ठिकानों पर अभी तक दबिश दी जा चुकी है तो पुलिस ने 108 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

शराब माफिया पर पुलिस की 'तिरछी' नजर

अवैध ठिकानों पर नजर

प्रभारी एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, कुल 106 कार्रवाई में कई लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है, जबकि लगभग 430 क्विंटल महुआ लाहान नष्ट कराया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही एक माफिया से एक एकड़ भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है, जबकि एक के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है. उन्होंने बताया कि जिन ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है उन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, ताकि दोबारा अवैध कारोबारी कच्ची शराब बनाने का कार्य ना कर पाए.

शराब के ठिकानों पर कार्रवाई

कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त पुलिस

कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस सुबह 4:00 बजे पहुंचकर ठिकानों पर दबिश दे रही है. जिन स्थानों पर कच्ची शराब का निर्माण कराया जा रहा है, उनमें अधिकांश नदी तालाबों के किनारे या मैदान के आसपास छिपाकर महुआ लहान भी रखा जाता है. उसने ऐसे ठिकानों पर जेसीबी चलवा कर भठ्ठियों को पूरी तरह से नष्ट कराया है. इसके साथ ही यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Last Updated : Jan 20, 2021, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details