मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीमेंट फैक्ट्री में जलाकर नष्ट किया गया 73 क्विंटल गांजा - जलाकर नष्ट किया गया 73 क्विंटल गांजा

कटनी के कैमोर स्थित सीमेंट फैक्ट्री के किनल में 73 क्विंटल 37 किलो ग्राम गांजा को जलाकर नष्ट किया गया. इस पूरी प्रक्रिया की विधिवत वीडियो ग्राफी भी करवाई गई.

Police destroyed hemp
पुलिस ने गांजा जलाकर किया नष्ट

By

Published : Nov 20, 2020, 9:35 PM IST

कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के मुताबिक शहडोल रेंज के जिलों शहडोल, उमरिया अनूपपुर व डिंडोरी के पुलिस थानों में नारकोटिक्स एक्ट में जब्त मादक पदार्थ गांजा के नष्टीकरण की कार्रवाई की गई. जिसके तहत 73क्विंटल 37 किलोग्राम गांजा को जलाकर नष्ट किया गया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कराई गई.

ये कार्रवाई उच्च स्तरीय ड्रग विनष्टीकरण समिति के सदस्य, उपमहानिरीक्षक शहडोल रेंज पीएस उइके, पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा रेंज अनिल कुशवाहा व पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एमएल सोलंकी, पुलिस अधीक्षक उमरिया विकास कुमार सहवाल की उपस्थिति में कैमोर स्थित सीमेंट फैक्ट्री के किनल में पूरी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details