कटनी। प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है. हाल ही में कोरोना संक्रमण को लेकर कटनी में बड़ी खबर आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोग और एक रेलवे कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सबकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने सबको क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
जिले में एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव आने से जिलेवासियों में दहशत है. जानकारी के मुताबिक जो रेलवे कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वो एक दिन पहले ही बिहार से अपनी मां का इलाज करवा कर वापस आया है. जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने उसे अस्पताल भेजा. जहां ट्रूनेट मशीन से हुए टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
जो चार लोग एक ही परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वो उस महिला के परिवार वाले हैं, जिसकी कुछ दिनों पहले कोरोना की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई थी. इन चार लोगों में महिला के बेटे, ससुर और जेठ शामिल हैं, जिन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कटनी में कोरोना से एक और मौत, अब तक कुल 3 लोगों ने तोड़ा दम
बता दें, ये पांच कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिले भर में अब तक टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है, जिनमें से 13 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं जबकि अब तक कोरोना की चपेट में आने से जिले में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हजार 297 हो गई है और मौत का आंकड़ा 593 है.