कटनी। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते 25 जुलाई से 5 अगस्त तक लॉकडाउन लागू किया था, लेकिन उसका असर भी दिखाई नहीं दे रहे है. कोरोना का कहर अब छोटे जिलों में भी बढ़ता जा रहा है. कटनी की नई बस्ती में व्यापारी सहित एक ही परिवार के 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
शनिवार शाम को आईसीएमआर जबलपुर से आई रिपोर्ट में 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसमें दो युवक विजयराघवगढ़ के कैमोर और भैंसवाही गांव के हैं. दोनों युवक बाहर से गांव पहुंचे हैं. बता दें कि व्यापारी के परिवार से 23 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें सात लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पॉजिटिव आने वालों सहस्यों में 50 साल के बुजुर्ग से लेकर 6 माह का बच्चा और बच्ची भी शामिल हैं. कटनी से शनिवार को 280 सैंपलिंग कर जांच के लिए आईसीएमआर जबलपुर भेजा गया था.