कटनी।जिले में आज 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जिसमें कुठला थाने के दो पुलिसकर्मी, बरही थाने का एक आरक्षक, कोतवाली थाने की एक महिला पुलिसकर्मी, डायल 100 कार चालक सहित अन्य लोग शामिल हैं.
कटनी में बढ़ रहा कोरोना का कहर, 11 पॉजिटिव मरीज मिले
बढ़ते कोरोना संक्रमण की चपेट में अब पुलिसकर्मी भी आने लगे हैं. आज 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी पाॅजिटिव पाए गए हैं.
आज शाम 4 बजे 81 सैंपल की रिपोर्ट मिली है. जिसमें कुठला थाना में पदस्थ 26 वर्षीय और 39 वर्ष से पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसके अलावा बरही थाने में पदस्थ 30 वर्षीय पुलिसकर्मी और बरही के वार्ड नंबर एक केवलारी निवासी 38 वर्षीय, डायल 100 का चालक, एमईएस लाइन माधव नगर सिंधी गुरुद्वारा निवासी 45 वर्षीय पुरुष, रघुनाथगंज निवासी 47 वर्षीय महिला, हॉस्पिटल लाइन माधव नगर निवासी 60 वर्षीय महिला, रीठी के पठौहा निवासी 22 वर्षीय महिला और 31 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.
इस तरह से आज कटनी जिले में 162 कोरोना वायरस केस हो चुके हैं. जिनमें से 7 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. बहरहाल कोरोना संक्रमण को देखते हुए कटनी कलेक्टर ने जिले में 12 दिन का टोटल लॉकडाउन लागू कर दिया है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट भी दिखाई दे रहा है.