झाबुआ।आदिवासी बाहुल झाबुआ जिले को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले एक महीने में पारा चौकी क्षेत्र में दो ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां महिलाओं को सार्वजनिक रूप से अमानवीय सजा दी गई है. इस बार मामला छापरी रनवास गांव से सामने आया है. जहां एक विवाहित महिला के कंधे पर उसी के पति को बिठाकर गांव में घुमाया गया.
मामला बुधवार का बताया जा रहा है जहां एक महिला और उसके पति के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ससुराल पक्ष और ग्रामीणों ने महिला के कंधे पर उसके पति को बिठाकर पूरे गांव में पैदल घुमाया.