मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बच्चों समेत चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला, आरपीएफ के जवानों ने पहुंचाया अस्पताल - दाहोद से रतलाम

देहरादून एक्सप्रेस से नाहरगढ़ और मेघनगर रेलवे स्टेशन के बीच एक महिला अपने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन से नीचे गिर गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवानों ने मौके पर पहुंच कर महिला को बच्चों समेत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों के बच्चों की मौत हो गई.

दो बच्चों समेत चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला

By

Published : Aug 20, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 12:01 AM IST

झाबुआ। दाहोद से रतलाम की ओर जा रही देहरादून एक्सप्रेस में तब हड़कंप मच गया जब एक महिला अपने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन से गिर गई, जिसमें तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को गुजरात के दाहोद के अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों के बच्चों की मौत हो गई.

दो बच्चों समेत चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला
घटना नाहरगढ़ और मेघनगर रेलवे स्टेशन के बीच की है, जहां 35 वर्षीय कुसुम पति नरेश लबाना अपने 3 साल के बेटे और 7 साल की बेटी के साथ चलती ट्रेन से गिर गई. हादसे की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवानों और ट्रैक पर काम कर रहे रेलवे कर्मचारियों की मदद से घायलों को मेघनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है. घायल महिला के होश में आने के बाद ही हादसे की वजह का खुलासा हो सकेंगा.
Last Updated : Aug 21, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details