झाबुआ।सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में जिला प्रशासन ने 10 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है, बावजूद इसके शहर में दुकानदारों ने दुकानदारी का नया उपाय खोज लिया है. बड़ी संख्या में वाहनों में सब्जी के साथ-साथ किराना का सामान भरकर गली मोहल्लों में फेरी लगाई जा रही है. इस दौरान महामारी से बचाव के लिए दिये गए निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है.
हैरानी की बात यह है कि प्रशासन ने जिन व्यापारियों को जरूरी सामान की होम डिलीवरी करने के लिए अधिकृत किया था, उनसे कहीं अधिक संख्या में लोग शहर में अपने-अपने वाहनों में समान भरकर दुकान लगा रहे हैं झाबुआ शहर में कोई ठेला गाड़ी पर तो कोई अपनी बाइक पर सामान बेचता नजर आ रहा है. शहर में जीप, टेंपो, लोडिंग रिक्शा ,ऑटो रिक्शा में भी जरूरी सामानों की आपूर्ति के नाम पर दुकानदारी चलाई जा रही है.