झाबुआ। किसानों के लिए खेतों में फसल के लिए जरुरी यूरिया-खाद की किल्लत मुसीबत का सबब बनती जा रही है. झाबुआ जिले कि सरकारी सोसाइटियों और वितरण केंद्रों पर यूरिया की कमी के चलते राज्य सरकार ने यूरिया-खाद की रैक मेघनगर भेजी है, जिसके चलते किसान बड़ी संख्या में यूरिया लेने के लिए खाद वितरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
यूरिया-खाद के लिए खरीदी केंद्र में उमड़ी किसानों की भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
झाबुआ में यूरिया-खाद की किल्लत से परेशान किसान खाद वितरण केंद्र पहुंचे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किसी ने नहीं किया. ऐसे में यही भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हो सकती है.
सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाने वाली तस्वीर झाबुआ जिले से रोज सामने आ रही है. मेघनगर के खाद गोदाम पर यूरिया लेने के लिए सैकड़ों किसान कतार में दिखाई दिए लेकिन इस इस दौरान इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं किया और न ही गोदाम प्रबंधक ने इन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कोई अपील की, जिसके चलते लोग भीड़-भाड़ में खड़े नजर आए और यही भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हो सकती है.
बता दें, फिलहाल जिले में 121 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनमें से 61 एक्टिव हैं. फिलहाल इन सभी एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है. वहीं 57 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जबकि तीन लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.