झाबुआ। किसानों को आसानी से विभिन्न प्रजातियों के पौधे उपलब्ध कराने के लिए विभाग का हरित वाहन जगह-जगह साप्ताहिक हाट-बाजार पहुंचकर किसानों को सस्ते दाम में पौधे उपलब्ध करा रहा है. इस वाहन से किसानों को जामुन, आम, कटहल, सीताफल जैसे फलदार पौधों के अलावा कई किस्म के पौधे रोपने के लिये वन विभाग की ओर से नि:शुल्क दिए जा रहे हैं. साथ ही वन विभाग जरूरतमंद लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पौधे उपलब्ध करा रहा है.
आपका भविष्य आपके द्वारः सस्ते दर पर घर-घर पौधे पहुंचा रहा वन विभाग
झाबुआ में किसानों को आसानी से विभिन्न प्रजातियों के पौधे उपलब्ध कराने के लिए विभाग का हरित वाहन जगह-जगह साप्ताहिक हाट-बाजार पहुंचकर किसानों को पौधे उपलब्ध करा रहा है.
विभाग द्वारा इस तरह पौधे वितरित करने के पीछे पर्यावरण संरक्षण और भूमि संरक्षण के लिए किसानों को प्रेरित करना है, साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के एक प्रयास के रुप में भी इसे देखा जा रहा है.
बता दें कि वन विभाग के अनुसंधान विस्तार नर्सरी में लाखों की संख्या में हर साल विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किए जाते हैं. कृषक समृद्धि योजना के माध्यम से किसानों को नि:शुल्क फलदार पौधे उपलब्ध करवाना बंद कर दिया था. विभाग, पौधे उपलब्ध कराने के अलावा किसानों को पौधों के रखरखाव के लिए शासन की ओर से पैसे भी दिये जाते थे. जिसे वन विभाग फिर से शुरू कर दिया है.