झाबुआ। कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहें हैं. लॉकडाउन होने के बाद भी संख्या में गिरावट कम देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पेटलावाद ब्लॉक के नाहरपुरा गांव की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी, जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. संक्रमित महिला को झाबुआ के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रेफर किया था, जिसके बाद महिला के गांव नाहरपुरा और केसरपुरा के 31 लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.
झाबुआ के दो गांव को किया गया सील, 31 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन - एसडीएम झाबुआ
झाबुआ के नाहरपुरा गांव में बुधवार को एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उसके संपर्क में आने वालें 31 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही नाहरपुरा और केसरपुरा गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
प्रशासन का कहना है कि महिला 5 दिनों से नाहरपुरा और केसरपुरा गांव में थी, जिसके बाद प्रशासन ने गुरुवार को केसरपुरा ग्राम और नाहरपुरा गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. वहीं इस गांव में रहने वालें लोगों को जरूरी व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए अलग-अलग विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है, साथ ही दोनों गांव में पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया है ताकि कोई भी यहां से वहां न जाए.
एसडीएम के आदेश के बाद दोनों गांव को सील कर दिया गया है, जहां कोई भी व्यक्ति अब बाहर न तो जा सकता है और न ही बाहर का कोई आ सकता है. इसके साथ ही गांव के लोगों को जरूरी समान की आपूर्ति होती रहे इसे ध्यान में रखते हुए विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं, ताकि जरूरी चीजों की आपूर्ति की जा सके.