मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ पहुंचे दो मंत्री, निर्मला भूरिया बोलीं- 10 जनवरी को मिलेंगे लाड़ली बहनों को पैसे - झाबुआ पहुंचे दो मंत्री

MP Ladli Behna Get Money: एमपी सरकार के दो कैबिनेट मंत्री रविवार को झाबुआ पहुंचे. यहां दोनों मंत्रियों का जनता ने जोरदार स्वागत किया. वहीं मंत्री निर्मला भूरिया ने लाड़ली बहनों के खाते में 10 तारीख को पैसे आने की बात कही.

2 ministers in Jhabua
झाबुआ पहुंचे दो कैबिनेट मंत्री

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 10:15 PM IST

लाड़ली बहनों को 10 तारीख को मिलेंगे पैसे

झाबुआ।रविवार का दिन झाबुआ के लिए राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम रहा. एक साथ दो कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया और नागर सिंह चौहान यहां पहुंचे. चूंकि एक मंत्री झाबुआ जिले से हैं और दूसरे पड़ोसी आलीराजपुर से, इसलिए जिलेवासियों ने भी उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने स्पष्ट कर दिया कि लाड़ली बहना योजना जारी रहेगी. वहीं नागर सिंह चौहान ने वन भूमि पर काबिज ग्रामीणों को अधिकारी पत्र दिए जाने का भरोसा दिलाया. दोनों कैबिनेट मंत्री पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. इसके बाद झाबुआ शहर में रोड शो करते हुए निकले. इस दौरान राजवाड़ा मित्र मंडल के साथ अन्य सामाजिक संगठनों ने जगह जगह दोनों मंत्रियों का भव्य स्वागत किया.

लाडली बहना योजना

प्रदेश की लाडली बहनाओं के लिए अच्छी खबर है कि आने वाली 10 तारीख को उनके खाते में योजना के 1250 रुपए जमा हो जाएंगे. महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने यह बात कहते हुए योजना बंद किए जाने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. ग्राम ढेकल बड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंची मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कांग्रेसी योजना को लेकर कई तरह की अफवाह उड़ा रहे हैं, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि 10 तारीख को आपके खाते में पैसे आ जाएंगे. किसी तरह के भ्रम में न रहें. उन्होंने कहा मुझे महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है और मेरा प्रयास रहेगा कि पूरे प्रदेश और खासकर आदिवासी जिले में क्या बेहतर किया जा सकता है. हमारी बहनें एनिमिक हो जाती हैं, और इस वजह से बच्चे भी जन्म से कुपोषण का शिकार रहते हैं. अब हमारा पूरा फोकस रहेगा कि ये दोनों स्थिति निर्मित न हो. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य रहे.

बच्चों को तिलक करतीं मंत्री निर्मला भूरिया

लोकसभा चुनाव में मोदी के लिए मांगा समर्थन

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव में झाबुआ और थांदला में गड़बड़ी हुई है, लेकिन लोकसभा चुनाव में हमे पूरे संसदीय क्षेत्र से भाजपा को जीत दिलाकर पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. उन्होंने पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना आदि का हवाला देते हुए कहा जो व्यक्ति काम करे उसे जिताएं. उन्होंने ढेकल बड़ी के निवासी स्वर्गीय सांसद सूरसिंह भूरिया और अपने पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया का जिक्र करते हुए ढेकल बड़ी गांव से अपना पुराना नाता बताया. साथ ही कहा कि आपकी जो भी समस्या है मुझे बताना, मैं उसे दूर करूंगी.

2006 से वन भूमि पर काबिज ग्रामीणों को दिए जाएंगे अधिकारी पत्र

वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा वर्ष 2006 से पहले वन भूमि पर काबिज सभी पात्र लोगों को वन अधिकार पत्र प्रदान किए जाएंगे. वे ग्राम ढेकल बड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बोल रहे थेय उन्होंने कहा हमारे ऐसे भाई बहन जो वन अधिकार पत्र से वंचित रह गए थे. उनकी सूची दोबारा से बनाई जा रही है. उन्होंने कहा पहले मैं भी झाबुआ जिले का ही रहने वाला था और इसी जिले से 2003 में पहली बार विधायक बना था. बाद में दो भाईयों के बीच बंटवारा हुआ तो बड़ा भाई झाबुआ रह गया और छोटा भाई आलीराजपुर चला गया. उन्होंने 2003 के पहले की जिले की स्थिति बयान करते हुए कहा उस वक्त हमारे आदिवासी भाई बहनों के पास पक्के मकान नहीं हुआ करते थे. देश को आजाद हुए 75 साल हो गए और 20 साल पहले तक ये स्थिति थी. इसके लिए जिम्मेदार कौन है कारण तलाशने होंगे. पहले की सरकार वोट लेती थी और काम नहीं करती थी. 2003 में हमारी सरकार बनी तो आदिवासियों की चिंता की. हमें कैबिनेट मंत्री आपकी सेवा के लिए बनाया है.

वन मंत्री ने जनता को किया संबोधित

ढेकल घाट पर कभी पत्थर मारा करते थे

मंत्री नागर सिंह चौहान ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि एक समय ढेकल घाट पर से निकलते थे, तो पत्थर मारा करते थे. अब ये घटनाएं नहीं होती. इसकी वजह ये है कि भाजपा सरकार ने सबको काम दिया है.

यहां पढ़ें...

भानू भूरिया की हार का जिक्र

कार्यक्रम के दौरान मंच से मंत्री नागरसिंह चौहान ने झाबुआ से भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया की हार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने आपको हर योजना का लाभ दिया और कांग्रेस ने क्या किया? इसके बाद भी हमारे आदिवासी भाई बहन कहते हैं कि हमारे बाप दादा कांग्रेस को वोट देते थे, तो इसलिए हमने कांग्रेस को वोट दिया. इस बात को समझने की जरूरत है. अब लोकसभा चुनाव आने वाला है और हमें बीजेपी को जीत दिलाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details