झाबुआ। सड़कों पर घूम रहा यमराज, बिना हेलमेट वालों की कर रहा तलाश. यूं तो मौत के बाद हर किसी को यमराज के पास जाना पड़ता है, लेकिन आजकल यमराज खुद अपना शिकार खोज रहे हैं, इसके लिए वह झाबुआ की सड़कों पर अपने दूतों के साथ टहल रहे हैं और बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को अपने साथ ले जा रहे हैं.
दूतों के साथ सड़क पर घूम रहे यमराज, बिना हेलमेट वालों को ले जा रहे अपने साथ
यातायात विभाग की टीम सड़कों पर जगह जगह बैरियर लगाकर वाहन चालकों को रोक रही है और उन्हें समझाइश दे रही है.
दरअसल, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले लाखों लोग हर साल काल के गाल में समा जाते हैं. इसी लापरवाही के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात विभाग राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है, जिसमें वाहन चालकों को आने वाले खतरों से सावधान किया जा रहा है. जिसके लिए खुद यमराज अपने दूतों के साथ सड़क पर टहल रहे हैं.
यातायात विभाग की टीम सड़कों पर जगह जगह बैरियर लगाकर वाहन चालकों को रोक रही है और उन्हें समझाइश दे रही है. चार फरवरी से शुरू हुआ ये कार्यक्रम 10 फरवरी तक चलेगा. जिसमें तरह-तरह के स्लोगन-नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीणों को भी हेलमेट की उपयोगिता बताई जा रही है और उसका उपयोग करने की सलाह दी जा रही है.