झाबुआ। कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. जिले में संपूर्ण लॉकडाउन के बावजूद बाजार और सड़कों पर लोगों की आवाजाही के चलते कोरोना का संक्रमण फैलने का डर बना हुआ था, जिसके बाद कलेक्टर की सख्ती के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है.
कलेक्टर के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन सख्त, लॉकडाउन तोड़ने पर कई लोगों को भेजा जेल
कलेक्टर के आदेश के बाद पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए अस्थाई जेल में भेजना शुरू कर दिया है. रविवार सुबह आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को बिना किसी काम के बाजार और सड़कों पर घूमते हुए मिलने पर उन्हें अस्थाई जेल भेज दिया गया है.
कलेक्टर के आदेश के बाद पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में बनाई गई अस्थाई जेल में भेजना शुरू कर दिया है. रविवार सुबह आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को शहर के अलग-अलग इलाकों से बिना किसी काम के बाजार और सड़कों पर घूमते हुए मिलने पर उन्हें अस्थाई जेल भेज दिया है.
कोरोना से बचने के लिए इस समय सोशल डिस्टेंसिंग कारगर हथियार के रूप में साबित हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री की अपील के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग की तोड़ने पर उतारू हैं, लिहाजा पुलिस प्रशासन अब इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करता दिखाई दे रहा है.