मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ नगर पालिका ने डिफाल्टरों के नाम किए सार्वजनिक, टैक्स जमा कराने पहुंचे लोग

झाबुआ नगर पालिका ने लाखों रुपए के बकाया कर को वसूलने के लिए नया तरीका निकाला. कर जमा नहीं करने वाले लोगों के नाम को निगम ने सार्वजनिक कर दिया. नाम सार्वजनिक होने के बाद बड़ी संख्या में लोग कर जमा करने पहुंचने लगे.

Paste done in the name of the defaulting tax payers in the city.
डिफाल्टर कर दाताओं के नाम शहर में किये गए चस्पा.

By

Published : Mar 3, 2021, 5:28 PM IST

झाबुआ। नगर पालिका ने अपने बकाया संपत्ति कर की वसूली के लिए एक नया तरीका निकाला है. जिन लोगों ने सन् 2006-07 के बाद से संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया था उन लोगों के नाम उदय नगर पालिका ने डिफाल्टर घोषित कर सार्वजनिक कर दिए. नगर पालिका द्वारा राजवाड़ा चौक पर 217 लोगों के नामों की सूची चस्पा की गई, जिन पर नगर पालिका का 70 लाख का कर बकाया है.

सूची में प्रभावी लोगों के नाम शामिल

नगर पालिका द्वारा राजवाड़ा चौक पर लगाई गई 217 लोगों की सूची में कई प्रभावशाली और धनवान लोगों के नाम भी शामिल हैं. इस सूची में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता का नाम भी शामिल है जिन पर हजारों रुपए का कर बकाया है. संपत्ति कर बकायेदारों की सूची सार्वजनिक होने पर बड़ी संख्या में लोग अपना कर भरने के लिए नगर पालिका द्वारा लगाए गए शिविर स्थलों पर पहुंच रहे हैं. वहीं डिफाल्टर करदाताओ की सूची सार्वजनिक होने के बाद पार्षदों पर उनके समर्थकों का नाम इस सूची से कटवाने के आरोप भी लग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details