सड़क पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा युवक, ग्रामीणों ने बचाया - बामनिया - पेटलावद रोड (दुलाखेड़ी)
झाबुआ जिले में भारी बारिश के चलते घुघरी और रुणीजा रोड़ पर पानी भर गया, जिसमें एक बाइक सवार बह गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह उसकी जान बचाई.
सड़क पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा युवक
झाबुआ। भारी बारिश के चलते जिले में पेटलावद की पम्पावती नदी उफान पर है जिसकी वजह से पानी गांवों में पहुंचने लगा है. घुघरी और रुणीजा रोड़ पर पानी भर जाने से आवागमन भी बाधित हो रहा है.