मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ : लॉकडाउन के बावजूद रात में भी सड़कों पर निकल रहे लोग - लॉकडाउन में झाबुआ पुलिस

झाबुआ जिले में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन और कर्फ्यू की घोषणा की गई है. इसके बावजूद लोग देर शाम सड़कों पर घूम रहे हैं, जिसके चलते पुलिस अब रात में भी लोगों पर लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती दिखा रही है.

Police is following lockdown of the people leaving at night in jhabua
लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही पुलिस

By

Published : May 30, 2020, 3:57 PM IST

झाबुआ।जिले में 31 मई तक लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक संपूर्ण लॉकडॉउन और कर्फ्यू की घोषणा की गई है. इसके बावजूद लोग देर शाम सड़कों पर घूमकर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं देर रात तक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही होने के चलते पुलिस अब रात में भी लोगों पर लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती दिखा रही है.

रात में भी लॉकडाउन का पालन करवा रही पुलिस

बीती रात जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर भी शहर के अलग-अलग चौराहों पर कोतवाली पुलिस के साथ नजर आए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए हैं, जो बिना वजह बाजारों में घूमकर लॉकडाउन के नियमों का जानबूझकर पालन नहीं कर रहे हैं.

कोविड-19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार के लॉकडाउन 4.0 के बाद झाबुआ में 31 मई तक शासन के निर्देशों का पालन करवाने के लिए पुलिस लगातार काम करती दिखाई दे रही है. दिन के समय के बाद अब रात में भी पुलिस लॉ डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details