झाबुआ। जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण ने नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया. नेशनल लोक अदालत में 2 हजार से ज्यादा समझौते योग्य मामलों के निपटारे के लिए किया गया. झाबुआ सहित पेटलावद और थांदला न्यायालय में भी निपटारा योग्य प्रकरणों को पेश किया गया.
नेशनल लोक अदालत का आयोजन, फिर एक हुए बिछड़े पति-पत्नी
झाबुआ जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण ने नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया. जिसमें समझौता का निपटारा कर पौधे भेंट किए गए.
बलवन गांव के पति-पत्नी पिछले एक साल से मामूली विवाद के चलते एक दूसरे से अलग रह रहे थे, इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा ने दोनों को समझाइश देकर दोनों को एक कराया. साथ ही एक पौधा भेंटकर उनके सुखद भविष्य की कामना भी की.
लोक अदालत में विद्युत वितरण केंद्र, नगरपालिका और विभिन्न बैंकों के लंबित प्रकरणों के निपटारे के लिए स्टॉल लगाए गए. मामलों का निपटारा करने आए पक्षकारों को रोटरी क्लब की ओर से भोजन के पैकेट वितरित किए गए, साथ ही वन विभाग ने सभी को पौधे भेंटकर वृक्षारोपण का संदेश भी दिया गया.