झाबुआ। प्रदेश में अतिवृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. इसे लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं केंद्र सरकार से राहत राशि की मांग कर चुके हैं इसके बावजूद केंद्र की ओर से अभी तक प्रदेश को राहत राशि उपलब्ध नहीं हुई है. राहत राशि नहीं दिए जाने पर नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम पर प्रदेश के साथ भेदभाव का आरोप लगाया.
मंत्री सुरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप
राहत राशि नहीं दिए जाने पर मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम पर प्रदेश के साथ भेदभाव का आरोप लगाया.
मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने कहा कि पिछलों कुछ महीनों में अति बारिश से प्रदेश के किसानों का बहुत नुकसान हुआ है. किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ पीएम मोदी से इस समस्या को लेकर मुलाकात कर चुके हैं. सीएम गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं.
पर्यटन मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार का भेदभाव रवैया रहा. अभी तक कोई भी राहत राशि केंद्र सरकार की ओर से नहीं दी गई है. मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने पूर्व सीएम शिवराज को नसीहत देते हुए कहा कि यदि उन्हें 4 तारीख को आंदोलन करना है तो मोदी जी के सामने करें. उन्होंने शिवराज और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग जनता के सामने दोहरा रवैया अपनाते हैं जो जनता के सामने आ गया है.