मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gopal Bhargava On Congress: मंत्री गोपाल भार्गव का मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना, कहा कठपुतली अध्यक्ष

शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव गुरुवार को झाबुआ पहुंचे. जहां उन्होंने शिवराज सरकार के कामों के बारे में बात की तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला बोला. मंत्री गोपाल भार्गव में खड़गे को गांधी परिवार का कठपुतली बताया है. (jhabua political news) (minister gopal bhargava visit jhabua) (gopal bhargava said mallikarjun kharge puppet) (gopal bhargava statement on congress poll)

Gopal Bhargava On Congress
मंत्री गोपाल भार्गव ने साधा कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Oct 20, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 10:57 PM IST

झाबुआ। लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव गुरुवार को झाबुआ पहुंचे. जहां मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जनजाति क्षेत्रों में भाजपा का जनाधार बढ़ा है. वहीं मंत्री भार्गव ने कांग्रेस के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा है. मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को कठपुतली बताया है. उन्होंने कहा जिस तरह प्रधानमंत्री के रूप में चेहरा डॉ मनमोहन सिंह का था और पर्दे के पीछे से सरकार कोई और चलाता था. उसी तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ में चेहरा खड़गे का रहेगा और उन्हें कोई और निर्देशित करेगा. (jhabua political news) (minister gopal bhargava visit jhabua) (gopal bhargava said mallikarjun kharge puppet)

चेहरा कोई और पार्टी कोई और चलाएगा:दरअसल मंत्री भार्गव अपने आधिकारिक दौरे पर गुरुवार को झाबुआ आए थे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. जब उनसे कांग्रेस के इस आरोप को लेकर सवाल किया गया कि कांग्रेस में लोकतंत्र है और भाजपा में नहीं तो भार्गव ने कहा- कठपुतली के चुनाव को वे लोकतंत्र कहते हैं. यह हास्यास्पद है. सभी को जानकारी है कि कांग्रेस के जो चुनाव हुए हैं, किसकी तरफ झुकाव था और कौन किसका उम्मीदवार था. शशि थरूरजी नौजवान हैं. उनके पास कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के कुछ विचार थे, कुछ प्लानिंग थी. ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष न बनाते हुए एक उम्रदराज व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया गया. ये उसी तरह से है, जिस तरह से मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो पर्दे के पीछे से दूसरे लोग उन्हें निर्देशित कर सरकार चलवाते थे. उसी तरह से खड़गेजी को भी निर्देशित किया जाएगा. संगठन चलाएंगे कोई और चेहरा रहेगा. मंत्री ने कहा कि मुझे खड़गेजी से सहानुभूति है, वे कठपुतली रहेंगे.

मंत्री भार्गव का कांग्रेस पर निशाना

Shivraj Diwali Gift: महंगाई में कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, दिवाली से पहले मिलेगा इस माह का वेतन

इन मुद्दों पर भी बोले मंत्री भार्गव:
सवाल: क्या 2023 के चुनाव से पहले सीएम का चेहरा बदल जाएगा?
जवाब: ये मेरा विषय नहीं है. भारतीय जनता पार्टी में जो परंपरा रही है कि हमारा हाई कमान और पार्टी जो कुछ भी तय करती है. सभी लोग उसे स्वीकार करते हैं.
सवाल: भाजपा ने चार नगरीय निकाय में जीत हासिल की है?
जवाब: ये बेहद खुशी की बात है. मुझे याद है कि करीब तीन चार दशक पहले भाजपा का संगठन यहां कमजोर था और हमारे विधायक और सांसद बहुत कम जीतते थे. नगरीय निकाय और ग्रामीण संस्थाओं में भी प्रतिनिधित्व कम रहता था, लेकिन इस बार जो चुनाव परिणाम आए हैं, उसमें लगभग सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के लोग नगरीय निकाय और पंचायत में जीते हैं. यह अच्छी बात है कि जनजाति के लोगों में पार्टी का जनाधार बहुत बढ़ा है.
सवाल: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह बंद हो गए हैं?
जवाब : यह बात सही है कि पिछले दो-तीन साल से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत शादियां नहीं हुई. हमारे झाबुआ, आलीराजपुर, धार और बड़वानी जिले में पहले हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शादियां होती रही है. इस साल फिर से बड़ी संख्या में ब्लॉक और विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा कार्यक्रम जरूर करेंगे.
सवाल:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं?
जवाब:जो भी अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही करेंगे, चाहे वह कितने भी बड़े केडर के क्यों न हो, उन्हें ये छूट नहीं है कि वे गरीब के साथ में दुर्व्यवहार करें. योजनाओं के क्रियान्वयन में भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पहले भी देखा होगा कि मुख्यमंत्री ने वर्चुअल समीक्षा के दौरान भी बड़े से बड़े अधिकारी को हटा दिया या निलंबित कर दिया. सुशासन लाने के लिए ये सख्ती बहुत जरूरी है. हम लोगों को भी जिलों का दौरा करने को कहा है, मुझे चार जिले दिए गए हैं. इसमें झाबुआ, खंडवा, सिंगरोली आए आगर मालवा शामिल है. हमें यहां पर प्रशासनिक व्यवस्था देखने के साथ समस्या का निराकरण कितना हुआ है, ये देखना है. (jhabua political news) (minister gopal bhargava visit jhabua) (gopal bhargava said mallikarjun kharge puppet) (gopal bhargava statement on congress poll)

Last Updated : Oct 20, 2022, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details