झाबुआ। झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आदर्श आचार संहिता लागू है. जिसके चलते पुलिस अवैध शराब की बिक्री पर शिकंजा कस रही है. पुलिस ने बीते बारह दिनों में अवैध शराब बिक्री और परिवहन के 188 प्रकरण दर्ज किए हैं. जिसके चलते अवैध रूप से शराब बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
झाबुआ में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख रुपए की अवैध शराब जब्त - Election Commission
झाबुआ में होने वाले चुनाव के मद्देनजर पुलिस सतर्क है. बीते बारह दिनों में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और परिवहन के 188 प्रकरण दर्ज किए हैं. जिसके चलते अवैध रूप से शराब बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि झाबुआ में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने जिले की सीमा में अवैध शराब के परिवहन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जिला आबकारी और पुलिस विभाग को दिए हैं. जिला प्रशासन ने 21 सितंबर तक 25 सौ लीटर अवैध शराब जप्त की है. जिसकी बाजार में 5 लाख 12 हजार रूपए है.
आदिवासी बहुल जिला होने के चलते उपचुनाव में शराब के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता है. लिहाजा इस मामले में निर्वाचन आयोग की एसएसटी और एफएसटी भी अवैध शराब के परिवहन और बिक्री पर नजर बनाए हुए है.