मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ:मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष का फैसला शीर्ष नेतृत्व के हाथों में- कमलेश्वर पटेल - Chief Minister Kamal Nath

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह मिलकर करेंगे.

प्रदेशाध्यक्ष पर बोले मंत्री कमलेश्वर पटेल

By

Published : Sep 1, 2019, 6:45 AM IST

झाबुआ। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल अपने एक दिवसीय दौरे के तहत झाबुआ पहुंचे. मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह मिलकर करेंगे.

देशाध्यक्ष का फैसला शीर्ष नेतृत्व के हाथों में

मंत्री कमलेश्वर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 4 से 5 विधायकों के कार्यों की जिम्मेदारी मुझे दे रखी है. मुख्यमंत्री ने विधायकों के सभी कामों को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए सभी मंत्रियों को निर्देशित किया है जो पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में नही होता था.

बता दें कि कांग्रेस सरकार में लगातार विधायकों की उपेक्षा के आरोप, कमलनाथ सरकार पर लग रहे हैं. कुछ ऐसे ही आरोप पिछले दिनों डॉ.गोविंद सिंह ने सीएम के सामने उठाए थे.
कमलेश्वर पटेल ने बताया कि कांग्रेस सरकार में विधायक को को जो सम्मान दिया जा रहा है. वह भाजपा की सरकार में भाजपा अपने विधायकों को भी नहीं देती थी. जिसके चलते भाजपा के विधायक कई बार विधानसभा में प्रश्न भी नहीं उठा पाते थे।

पटेल ने खुद को प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ से बाहर बताते हुए कहा कि यह बातें मीडिया में फैलाई जा रही है जिसमें कोई दम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details