मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांतिलाल भूरिया ने की ईटीवी भारत से की बात, कहा-झाबुआ में होगी कांग्रेस की जीत - सांसद जीएस डामोर

झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत की. कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को नमक हराम कह दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 15 साल में झाबुआ का विकास नहीं किया है. इसलिए इस बार जीत कांग्रेस की होगी.

कांतिलाल भूरिया ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

By

Published : Oct 18, 2019, 5:30 PM IST

झाबुआ। झाबुआ उपचुनाव में प्रचार खत्म होने में चंद घंटे बचे हैं. आखिरी वक्त में दोनों पार्टिया प्रचार में पूरी ताकत झोक रही है. कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उपचुनाव में अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि झाबुआ में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतने जा रही है.

कांतिलाल भूरिया ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी नेताओं पर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी नेताओं को नमक हराम कहते हुए कहा है कि 15 साल के कुशासन में बीजेपी ने झाबुआ का कोई विकास नहीं किया है. ऐसे नमक हराम लोगों को झाबुआ की जनता दोबारा नहीं चुनेगी.

'रणछोड़' है जीएस डामोर
कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी सांसद जीएस डामोर पर निशाना साधते हुए उन्हें रणझोर बताया. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि डामोर झाबुआ का रण का छोड़कर दिल्ली भाग गए थे. वह रणछोड़ आदमी है. डामोर ने जनादेश का अपमान किया है.जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.

बीजेपी प्रत्याशी की मां का हुआ कर्ज माफ
कांतिलाल भूरिया ने कर्ज माफी के सवाल पर कहा कि बीजेपी कर्जमाफी के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है. झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भानू भूरिया की मां पर एक लाख से अधिक कर्ज था. जिसे कांग्रेस सरकार में माफ किया गया है. बीजेपी कर्जमाफी पर केवल झूठ फैला रही है.

कांग्रेस की जीत पक्की
कांतिलाल भूरिया ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा है कि झाबुआ में कांग्रेस हजारों वोटों से जीत दर्ज करेगी. बीजेपी का चेहरा बेनकाब हो चुका है इसलिए जनता कमलनाथ सरकार पर भरोसा कर कांग्रेस को जिताएगी. कमलनाथ सरकार ने 9 माह में ही प्रदेश का विकास किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details