झाबुआ| रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक कमल नाथ ने पेटलावद में सभा की है. आम सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री को आदिवासी संस्कृति तीर कमान, प्रतीक चिन्ह और साफा बांधकर स्वागत किया गया. अपनी सभा में कमलनाथ ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
झाबुआ: कांतिलाल भूरिया के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे सीएम कमलनाथ, केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला - पीएम मोदी
कांग्रेस के स्टार प्रचारक कमल नाथ ने झाबुआ जिले के पेटलावद में कांतिलाल भूरिया के समर्थन में सभा करने पेटलावद पहुंचे. अपनी सभा में सीएम ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सीएम कमलनाथ ने सभा में कांतिलाल भूरिया के पक्ष में वोट करने और अपने भविष्य का बटन दबाने की अपील की है. सीएम ने सभा में मोदी के अच्छे दिन की बात पर तंज कसते हुए कहा कि कहां गए मोदी जी अच्छे दिन के वादे, अच्छे दिन कब आएंगे अब तो मोदी जी आपके जाने के दिन आ गए हैं.
कमलनाथ ने रोजगार की बात को बढ़ावा देते हुए कहा कि पेटलावद का टमाटर पूरे देश भर के साथ-साथ विदेशों में भी जाता है. जिससे कई सूप व टमेटो सॉस बनाए जाते हैं. हम यहां पर नई उद्योगनीति लाएंगे और पूरे अंचल को रोजगार देंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 12 सितंबर 2015 पेटलावद ब्लास्ट मामले की फिर से जांच होगी.