मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

80 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों में फरार थे बदमाश - Jhabua Crime News

झाबुआ पुलिस ने 80 हजार के इनामी बदमाश को मुखबिर की सूचना पर पारा रोड के डॉक्टर घाटी के पास से पकड़ने में सफलता हासिल की है. पढ़िए पूरी खबर..

Two prize crooks of 80 thousand arrested
80 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 17, 2020, 11:03 PM IST

झाबुआ।मध्य प्रदेश के 5 जिलों में अपराध की वारदाताओं को अंजाम देने वाली गैंग के दो अहम सदस्यों को झाबुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस ने देवास, झाबुआ और धार जिले में 80 हजार के इनामी बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर पारा रोड के डॉक्टर घाटी के पास से पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों पर धार, देवास, अलीराजपुर, इंदौर और झाबुआ में लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

80 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों ने झाबुआ जिले के खयडू में बाइक से जा रहे एक दंपति को देसी कट्टा दिखाकर लूट की थी. इन्हीं आरोपियों ने देवास जिले के टोंक चार कला थाने में सोनी बंधुओं के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था और इस दौरान एक व्यक्ति की हत्या भी की थी.

इन बदमाशों की तलाश देवास पुलिस को लंबे अरसे से थी. झाबुआ पुलिस की पकड़े में आए कासम देसाई और महेश भूरिया, धार जिले के पीथमपुर और बाग में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. झाबुआ पुलिस ने आरोपियों से एक देसी कट्टा और एक तलवार बरामद की है. जिसका उपयोग यह बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के लिए करते थे.

गैंग में शामिल 4 सदस्य फरार हैं. जिन की धरपकड़ के लिए झाबुआ सहित धार और देवास की पुलिस भी लगातार दबिश दे रही है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर 5 मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जो झाबुआ, अलीराजपुर, धार, इंदौर से चुराई गई थीं. झाबुआ एसपी आशुतोष गुप्ता ने इस गैंग के अन्य सदस्यों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details