मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छह दिन में प्रभारी मंत्री का दूसरा दौरा, पेटलावद में खुला सिविल अस्पताल - Jhabua corona case

जिले के पेटलावद में 8 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार हुआ सिविल अस्पताल संसाधनों और स्टाफ की कमी के चलते शुरू नहीं हो रहा था. क्षेत्र के संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए 50 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल और गुजरात के दाहोद जाना पड़ रहा था.

Inauguration of civil hospital
सिविल अस्पताल का शुभारंभ

By

Published : Apr 22, 2021, 11:04 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 11:16 AM IST

झाबुआ।आदिवासी बहुल झाबुआ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिले में 20 अप्रैल तक यह आंकड़ा 5 हजार पार पहुंचने पर जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग को 6 दिनों के भीतर ही झाबुआ को दूसरा दौरा करना पड़ा. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने व्यवस्थाओं को और अधिक सुधारने का आश्वासन जिलावासियों को दिया है.

सिविल अस्पताल का शुभारंभ
  • पेटलावद मे सिविल अस्पताल का शुभारंभ

जिले के पेटलावद में 8 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार हुआ सिविल अस्पताल संसाधनों और स्टाफ की कमी के चलते शुरू नहीं हो रहा था. क्षेत्र के संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए 50 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल और गुजरात के दाहोद जाना पड़ रहा था. जिसके मद्देनजर स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल को शुरू करने की मांग प्रशासन से की थी. जिसके मद्देनजर प्रभारी मंत्री ने 20 अप्रैल को 100 बिस्तर वाले इस सिविल अस्पताल का उद्घाटन किया है. वहीं, इस अस्पताल को जिले के गौतम ग्रुप ने ऑक्सीजन सिलेंडर समेत कई मशीनें दी हैं, साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने यहां अस्ताई तौर पर 3 डॉक्टर और 6 स्टाफ नर्स को तैनात किया है.

मध्य भारत के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में उपचार शुरू

  • झाबुआ विधायक ने की मांग

प्रभारी मंत्री ने कोरोना नियंत्रण के लिए देर रात बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की. बुधवार सुबह झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री से जिला अस्पताल में ऑक्सीजन, जरूरी उपकरण और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता की मांग की. जिस पर मंत्री ने हर जरूरत को पूरा करने की बात कही हैं.

Last Updated : Apr 22, 2021, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details