झाबुआ। जिले में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ सरकारों की नाकामी गिना रहे हैं. इसी दौरान ईटीवी भारत से भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया पिछले 40 साल से केंद्र और राज्य की सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे, बावजूद इसके जिले का विकास नहीं कर सका. उन्होंने 40 साल में जिले को न तो मेडिकल कॉलेज दिया और न इंजीनियरिंग कॉलेज और न ही कृषि क्षेत्र में कोई उन्नत तकनीक या बड़ी परियोजना की सौगात दी. कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया की नाकामियों के चलते जिल के युवाओं को रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में पलायन करना पड़ता है. जो यहां का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा भी है.
बीजेपी के बागी नेता कल्याण सिंह नहीं हैं चुनौती