झाबुआ।जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया (jhabua accident). रंभापुर चौकी के गांव पिपलखुठा मेघनगर मदरानी मार्ग पर एक ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को टक्कर मार दी (dumper hit family in jhabua). घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठे हो गए और चालक की पिटाई कर दी.
मृतकों में एक गर्भवती महिला और बच्ची: रंभापुर मेघनगर रोड पर शुक्रवार शाम को हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक गर्भवती महिला व सात साल की बच्ची भी शामिल है. घटना शुक्रवार शाम की है. पिपलखुटा के पास मदरानी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में पति, गर्भवती पत्नी, बेटी और एक अन्य ग्रामीण की मौत हो गई. सभी मृतक पिपलखुटा के रहने वाले हैं.