झाबुआ। थांदला तहसील के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास की छात्राओं ने कलेक्टर से हॉस्टल में पर्याप्त भोजन न दिए जाने के साथ- साथ वार्डन की शिकायत की थी. जिस पर छात्रावास प्रबंधन पर कार्रवाई करने की बजाए कलेक्टर ने छात्रावास को ही अघोषित रूप से बंद करने का आदेश दे दिया.
बता दें 25 नवंबर को इन छात्राओं ने कलेक्टर से शिकायत की थी. जिसके बाद कलेक्टर ने डीपीसी समेत अन्य अधिकारियों को मामले की जांच करने हॉस्टल भेजा था. जहां छात्राओं की समस्या का हल तो नहीं हुआ, उल्टे अगले ही दिन शिक्षा विभाग के अधिकारी ने आदेश जारी कर छात्रावास में अवकाश घोषित करने का आदेश दे दिया.