झाबुआ।जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. झाबुआ जिले में अब तक 31 इंच बारिश दर्ज की गई है. जो जिले की औसत बारिश से ज्यादा है. बारिश का आलम ये है कि जिले में आने वाले माही डैम के आठों गेट पांच साल बाद खोल दिए गए हैं.
झाबुआ जिले में भारी बारिश से प्रशासन अलर्ट, खोले गए माही डेम के आठों गेट - झाबुआ में बाढ़
झाबुआ में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के नदी-नाले और तालाब उफान पर हैं. प्रशासन ने जिले में लोगों की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया है. rainfall in jhabua, jhabua floods, mahi dams gate opend, jhauba news झाबुआ में तेज बारिश, झाबुआ में बाढ़, माही डैम, झाबुआ न्यूज
झाबुआ जिले में तेज बारिश के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. जबकि सभी तालाब, नदियां-नाले उफान पर हैं. जिस पर प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी है
भारी बारिश के चलते तालाब ओवर फ्लो होने लगे हैं और पानी लोगों के घरों और खेतों में भर रहा है. ऐसी ही स्थिति पीथमपुर शासकीय कन्या आश्रम में देखने को मिली, जहां तालाब का पानी गर्ल्स हॉस्टल में घुस गया. जिससे डेढ़ सौ से अधिक छात्राओं को अन्य हॉस्टल में शिफ्ट किया गया.