ग्रामीणों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस कंट्रोल रूम को दी. इस दौरान जंगल के आसपास रहने वाले आदिवासी परिवार के लोगों ने भी पानी से आग बुझाने की कोशिश की. तकीबन डेढ़ घंटे देरी से झाबुआ नगर पालिका की एक फायर ब्रिगेड यहां पहुंची और जंगल की आग पर पानी डालकर उसे काबू पाया.
छोटी से चिंगारी से जंगल में फैली आग, सूचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
झाबुआ। मेघनगर में किसी राहगीर ने जलती हुई बीड़ी गैस पाइप लाइन के पास जंगल में फेंक दी, जिससे आग लग गई. जंगल के कई हिस्सों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
छोटी से चिंगारी से जंगल में फैली आग
ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आम, इमली, जामुन, बास और ग्रामीणों के घर से दूर रख जलाऊ लकड़ी जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि आग कच्चे घरों तक नहीं पहुंची. ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी वन विभाग का कोई अधिकारी या बीट गार्ड मौके पर नुकसान का आंकलन करने नहीं पहुंचा.
Last Updated : Mar 26, 2019, 8:06 PM IST