मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ उपचुनाव के पहले स्थानीय लोगों से ईटीवी भारत ने की खास बात - jhabua assembly by election

21 अक्टूबर को झाबुआ में विधानसभा उपचुनाव होना है. उससे पहले वहां के मतदाताओं से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

झाबुआ उपचुनाव के पहले स्थानीय लोगों से ईटीवी भारत की खास बात

By

Published : Oct 7, 2019, 2:21 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 3:16 PM IST

झाबुआ। झाबुआ विधानसभा में कल्याणपुरा क्षेत्र को भाजपा की अयोध्या नगरी कहा जाता है. वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास के दावों की सच्चाई गांव में आकर नेताओं को देखना चाहिए. वहीं युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न मिलने से युवाओं में सरकार के प्रति आक्रोश भी है. कल्याणपुरा क्षेत्र के मतदाताओं से ईटीवी भारत की चुनावी चर्चा :

झाबुआ उपचुनाव के पहले स्थानीय लोगों से ईटीवी भारत ने की खास बात

कल्याणपुरा के बुजुर्गों को अब तक अपने गांव में सड़कों का सुख नहीं मिला है. बारिश के दौरान कीचड़ से सने रास्तों से शहर तक आना किसी सजा से कम नहीं. यहां न तो विकास की ओर एक भी कदम बढ़ाया गया है और न ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया है.

मतदाताओं का मानना है कि गांव में अभी विकास की जरूरत है. सड़क, नाले, पुल- पुलिया, रोजगार, पलायन और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं तक की कमी है. गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनाव होना है, जिसमें झाबुआ का विधायक चुना जाएगा.

Last Updated : Oct 7, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details