मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआः हर ब्लाक में लगेंगे दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर, बांटे जा रहे प्रमाणपत्र - मेघनगर जनपद पंचायत

झाबुआ जिले की सभी जनपद पंचायतों में दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मेघनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत आयोजित दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर में 61 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों दिव्यांगों ने अपनी सेहत की जांच करवाई.

divyang health camp
दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर

By

Published : Oct 23, 2020, 12:09 PM IST

झाबुआ। झाबुआ जिले की सभी जनपद पंचायतों में दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कलेक्टर के निर्देश पर अब जिले के दिव्यांगजनों को उन्हीं के ब्लॉक में दिव्यांगता का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. गुरुवार से ये कैंप शुरू होगा, इससे पहले दिव्यांगजनों को स्वास्थ्य परीक्षण और दिव्यांगता का प्रमाण पत्र के लिए जिला मुख्यालय स्थित जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के चक्कर काटने पड़ते थे.

शुक्रवार को मेघनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत आयोजित दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर में 61 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों दिव्यांग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए पहुंचे. दिव्यांगता का प्रमाण पत्र नहीं होने के चलते कई दिव्यांगजनों को लंबे समय से सरकार की दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा था, इन शिवरों में दिव्यांगजनों को उनकी दिव्यांगता की जांच कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे सरकारी योजना का लाभ ले सकें.

यूडीआईडी पोर्टल पर दिव्यांगजनों के कार्ड जनरेट करने के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र आवश्यक है. जिले में कई दिव्यांग जनों के पास दिव्यांगता का प्रमाण पत्र नहीं है. लिहाजा कलेक्टर के आदेश के बाद मेडिकल बोर्ड की टीमों को जिले के हर जनपद पंचायत में जाकर दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए निर्देशत किया गया है.


यहां लगेंगे शिविर: 25 तारीख को राणापुर, 26 तारीख को झाबुआ और 27 तारीख को थांदला विकासखंड में शिविर आयोजित किए जाएंगे. जहां दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के साथ दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details