मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगवान गणेश की विदाई में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, देर रात तक निकली झांकियां - विदाई में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

झाबुआ में श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के चल समारोह में देर रात तक विघ्नहर्ता श्री गणेश को विदाई देने के लिए उमड़ा जन सैलाब.

विघ्नहर्ता श्री गणेश को विदाई देने के लिए उमड़ा जन सैलाब

By

Published : Sep 13, 2019, 11:38 AM IST

झाबुआ। जिले में विघ्नहर्ता श्री गणेश को विदाई के लिए आधी रात तक शहरवासियों को जागते हुए देखा जा सकता है. वहीं जिले के मेघनगर के प्रमुख श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर से आकर्षक झांकियों का कारवां गणपति बाबा कि विदाई चल समारोह के साथ निकाला गया, जिसे देखने के लिए देर रात तक लोगों का सैलाब उमड़ता हुआ दिखाई पड़ा.

भगवान गणेश की विदाई में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब


वहीं जिले के श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के पहलवानों ने चल समारोह में पहलवानों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज और खतरनाक करतब दिखाकर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया.


बता दें कि श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के इस चल समारोह में बडनगर से बुलाई गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही व साथ ही इस चल समारोह में निकाली गई झांकियों में राधा कृष्ण-नृत्य, महाकाली नृत्य और श्री राम की प्रस्तुति करते हनुमान को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी.


साथ ही यह चल समारोह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई नगर के गणेश पंडालों के साथ झांकियां अनास नदी पहुंची. जहां आरती और पूजा पाठ के बाद भगवान गणपति का जयघोष करके प्रतिमाओं का नदी में विसर्जन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details